उत्तराखंड: ट्रेन की चपेट में आने से भाई की मौत, बहन की हालत नाज़ुक

रूड़की: छठ पूजा के लिए जा रहे भाई-बहन तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान भाई की मौत हो गई। बहन को गंभीर हालत में एम्स में भर्ती कराया गया है।

छठ पूजा के लिए जा रहे थे दोनों बच्चे

जानकारी के मुताबिक अरविंद राय लक्सर स्थित टायर फैक्टरी में काम करते हैं। वह परिवार के साथ लक्सर स्थित सोसायटी रोड केशवनगर में रहते हैं। गुरुवार सुबह उनका बेटा दीपांशु (14) और बेटी आयुषी (11) शुगर मिल ग्राउंड में छठ पूजा करने के लिए गए थे। दोनों रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे लाइन क्रॉस करने लगे तो इस दौरान दोनों सहारनपुर मुरादाबाद स्पेशल ट्रेन की चपेट में आ गए। शोर सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गई। भीड़ में शामिल लोगों ने बच्चों की पहचान कर परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन दोनों बच्चों को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से दोनों की गंभीर हालत देखते हुए एम्स के लिए रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान दीपांशु की मौत हो गई। आयुषी की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।