चंपावत: शहीद स्मारक पर शहीद की प्रतिमा ना लगने से नाराज परिजनों ने धरना देने का किया ऐलान

चंपावत: भारत मां के वीर सपूत शहीद राहुल रैंसवाल के परिजन अपने बेटे के स्मारक में उनकी प्रतिमा नहीं लगने से नाराज़ हैं। शहीद के माता-पिता ने अब आंदोलन की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि अगर 19 नवंबर तक स्मारक में शहीद की प्रतिमा नहीं लगाई गई, तो वे स्मारक में ही धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे।

स्मारक स्थल तो बना दिया, लेकिन प्रतिमा स्थापित नहीं हुई

आपको बता दें कि 18 कुमाऊं के राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात फौजी राहुल रैंसवाल 25 वर्ष की आयु में देश के सर्वोच्च बलिदान देते हुए, 21 जनवरी 2020 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के पंपोर में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हो गए। शहीद राहुल रैंसवाल का अटल उत्कृष्ट विद्यालय जीआईसी में शहीद स्मारक बनाया जाना था। इसके लिए स्मारक स्थल तो बना दिया गया लेकिन अभी तक प्रतिमा स्थापित नहीं हुई। बता दें कि राजस्थान से प्रतिमा बनकर आए हुए एक महीने से अधिक समय हो चुका है। लेकिन अभी तक प्रतिमा को शहीद स्मारक पर स्थापित नहीं किया गया। बार-बार हो रही टालमटोल से शहीद के परिजन नाराज हैं। अब उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए 19 नवंबर तक स्मारक में प्रतिमा न लगाए जाने पर धरना देने का ऐलान किया है।