उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें एक युवती की निर्मम हत्या उसी के दोस्त ने कर दी।
युवती की हत्या
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज सोमवार को हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर तीन पानी पुलिया के पास जंगल में युवती की लाश मिली। धारदार हथियार से युवती का गला रेता गया था। पुलिस मौके पर पंहुची। जिसके बाद युवती की पहचान के लिए उसकी फोटो जिले भर की पुलिस के अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप में भेजी गई। इस तस्वीर को भेजने के बाद युवती की शिनाख्त देहरादून शहर कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर शिवप्रसाद डबराल की बेटी आरती डबराल के रूप में हुई है।
जांच में जुटी पुलिस
रिपोर्ट्स के मुताबिक जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि संदिग्ध युवक ने चीला नहर में कूदकर सुसाइड कर लिया है। युवक की पहचान शैलेन्द्र भट्ट के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रहीं हैं।