अल्मोड़ा: एक माह से जल संकट से जूझ रहा यह गांव, महिलाओं ने टंकी पर चढ़कर किया प्रदर्शन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में गाँवों में पानी का संकट बना हुआ है। जिससे लोग काफी परेशान है।

पेयजल संकट

मिली जानकारी के अनुसार नगर के नजदीक हवालबाग विकासखंड के बेह और गागिल गांव में सोमवार को एक माह से जल संकट बना हुआ है। जिस पर महिलाएं सिमलकोट पंपिंग योजना के टंकी में पहुंची और इसमें चढ़कर उन्होंने प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रदर्शन करते हुए कहा कि हर घर नल से जल पहुंचाने के दावे कर करोड़ों रुपये खर्च कर दिए लेकिन उनके घरों में लगे नल पूरी तरह सूख चुके हैं। उनका पूरा दिन पानी की व्यवस्था में बीत रहा है।

रहें मौजूद

इस मौके पर आनंदी देवी, कमला देवी, तुलसी देवी, तारा देवी, कविता देवी, सेना, खष्टी देवी, जीवन सिंह भाकुनी, महेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहें।