717 total views, 2 views today
लोहाघाट-बाराकोट मार्ग में तल्ली बापरु में अनियंत्रित बुलेरो कार सड़क पर पलट गई। दुर्घटना में वाहन सवार 10 लोग चोटिल हो गए। जिसमें 4 घायलों को उपजिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी गई।
बड़ा हादसा होने से टला
गुरुवार सुबह डीडीहाट से बूलेरो संख्या यूके 05टीए 1183 बनबसा की ओर जा रही थी।बाराकोट के पास तल्ली बापरु में बुलेरो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। जिससे वाहन में बैठे 10 नेपाली नागरिक चोटिल हो गए। इनमें से खुशी राम (40) पुत्र वुख लाल निवासी कैलाली नेपाल, मुक्कु लाल (55) फूल पंत, बेचन(55)पुत्र भिख्खू, खुशी राम(65)पुत्र सोनू निवासी कैलाली नेपाल को उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट लाया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जुनैद कमर ने बताया कि सभी घायलों को मामूली चोट लगी थी, जिनका प्राथमिक उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी है।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अगर वाहन खाई की ओर गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
More Stories
उत्तराखंड: दहेज में नहीं दिए तीन लाख रूपए व बुलेट तो दे दिया तीन तलाक, जानें पूरा मामला
बागेश्वर: सीएमओ कार्यालय में गरजा महिला जन प्रतिनिधि संगठन, स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का तत्काल निदान करने की उठाई मांग
बागेश्वर: वन स्टॉप सेंटर की टीम व पुलिस ने रूकवाई एक नाबालिग लड़की की शादी