उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून में सबसे बड़े राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में बर्न यूनिट तैयार हो गया है।
अस्पताल में बर्न यूनिट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया है कि दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और सर्जन डॉ. आशुतोष सयाना और हेड ऑफ द डिपार्टमेंट डॉ. मोहित गोयल की देखरेख में बर्न यूनिट संचालित की जाएगी। अब तक दून अस्पताल में आने वाले गंभीर रोगियों को कोरोनेशन अस्पताल में संचालित बर्न यूनिट में रेफर करना पड़ता था। लेकिन अब आग से झुलसे गंभीर लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए यूनिट की शुरुआत हो गई है। इससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।