उत्तराखंड: केदारनाथ विधानसभा सीट पर उप चुनाव, आज आएगा परिणाम

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है । उत्तराखंड में केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को उप चुनाव के लिए मतदान हो गया है।

आज 23 नवंबर को होगी मतगणना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते बुधवार को मतदान शांतिपूर्वक एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न हुए। उपचुनाव में 58.89 फीसदी मत पड़े हैं । मतगणना त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे के बीच की जाएगी। इस दौरान मतगणना स्थल पर किस भी व्यक्ति को बिना आई-कार्ड या प्रवेश पत्र के भीतर नहीं जाने दिया जाएगा। उपचुनाव के वोटों की गिनती आज 23 नवंबर को हो रहीं हैं। इसके साथ ही मैदान में उतरे 6 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला शनिवार को हो जाएगा।