उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। आज 10 जुलाई को उत्तराखंड की 2 विधानसभा बद्रीनाथ और मंगलौर पर उपचुनाव हो रहा है। उत्तराखंड में आज दोनों विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। सुबह 08 बजे से मतदान शुरू हुआ।
चुनाव आयोग ने एग्जिट पोल पर लगाई रोक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बद्रीनाथ विधानसभा में 208 मतदेय स्थलों पर मॉक पोल हो गया है। पोखरी के श्रीगढ और जोशीमठ के भर्की बूथ में मोक पोल चल रहा है। जिसमें भाजपा से बद्रीनाथ विधानसभा सीट से राजेंद्र भंडारी और मंगलौर विधानसभा सीट से करतार सिंह भड़ाना को टिकट दिया गया है। वहीं कांग्रेस ने चमोली जिले की बद्रीनाथ सीट से लखपत बुटोला को प्रत्याशी घोषित किया गया है। वहीं, काजी निजामुद्दीन को हरिद्वार जिले की मंगलौर विधानसभा सीट से टिकट दिया है। वहीं मंगलौर सीट पर बसपा की ओर से दिवंगत विधायक सरवत करीम अंसारी के पुत्र उबेदुर्रहमान को टिकट दिया गया है।