मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता मे आज गुरुवार की सुबह 11 बजे सचिवालय में कैबिनेट बैठक आयोजित की गई जिसमें कई मुद्दों पर मुहर लगी ।वहीं राज्य आंदोलनकारियों के 10 प्रतिशत आरक्षण का मुद्दा नहीं आने पर अधिकारियों को फटकार पड़ी। आइए जानें कैबिनेट के फैसले –
जानें अहम फैसले
👉सोलर पॉलिसी क़ो मिली मंजूरी ।
👉गैरसैण सत्र में आने वाले बजट क़ो मिली मंजूरी, इस बार सर प्लस रह सकता है बजट ।
👉 पर्यटन नीति का कैबिनेट के सामने हुआ प्रेजेंटेशन लेकिन पर्यटन नीति मंजूर नहीं हो सकी है लेकिन इसे अगली कैबिनेट पर लाने के लिए कहा गया है। प्राप्त जानकरी के मुताबिक सत्र आहूत होने के कारण आधिकारिक रूप से ब्रीफिंग नहीं की गई है।
👉राज्यपाल के अभिभाषण क़ो मंजूरी ।
👉राज्य आंदोलनकारियों के 10 प्रतिशत आरक्षण का मुद्दा ना आने पर अधिकारियों को पड़ी फटकार ।
👉दूरसंचार, और श्रम विभाग की सेवा नियमावली को मिली मंजूरी ।
👉राजस्व और अलग -अलग विभागों की कब्जे की जमीनों क़ो लेकर सीएम की अध्यक्षता में बनी सब कमेटी ।