उत्तराखंड: यहां सड़क से 25 मीटर नीचे जा गिरी कार, 3 लोग गंभीर रूप से घायल


सड़क हादसों से जुड़ी खबरें आए दिन सुनने में आती है। ऐसा ही एक मामला श्रीनगर से सामने आया है।

सड़क हादसे में कार दुर्घटनाग्रस्त-

जानकारी के अनुसार

शहर से पांच किलोमीटर दूर डैम कॉलोनी के समीप एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि कार चालक का ध्यान भटकने के कारण ये हादसा हुआ। तीनों लोग श्रीनगर के ही रहने वाले थे और घूमने के लिए जा रहे थे। तभी उनकी कार सड़क से 25 मीटर नीचे जा गिरी। हादसे में कार सवार बासु निवासी गुरुद्वारा रोड श्रीनगर, जानी धारीवाल मैनेजर साकुम्बरी मोटर्स और ड्राइवर घायल हुए हैं। जिन्हें बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है।