उत्तराखंड: साइबर ठगी का मामला, ऑनलाइन सामान बुक कराने का झांसा देकर‌ ठगे हजारों रूपए

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई‌ है। उत्तराखंड के काशीपुर से साइबर ठगी का मामला सामने आया है।

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार गणपति इंकलेब साकेत विहार निवासी सुरेंद्र प्रसाद ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मुरादाबाद रोड स्थित एक फैक्टरी में काम करता है। 03 फरवरी को उसके मोबाइल पर कॉल आई। कालर ने खुद को जे सिल्वर फॉयल कटेर का कर्मचारी बताते हुए उसने ऑनलाइन सामान बुक कराने का ऑफर दिया। इस पर उसने कालर द्वारा भेजे गए बारकोड पर अपने खाते से 21435 रूपये भेज दिए। उसने 06 फरवरी को सामान की डिलीवरी होने की बात कही। लेकिन सामान नही पहुंचा। फोन करने पर उसने सामान पहुंचाने में देरी होने की बात कही, फिर उसका मोबाइल नम्बर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। जिसके बाद ठगी का अहसास हुआ।

मुकदमा दर्ज

जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। साथ ही जांच शुरू कर दी है।