April 25, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड से निपटने के लिए वैज्ञानिक सलाहकार समूह गठित करने की बनाई योजना, जानिये कौन से देशों के वैज्ञानिक होंगे शामिल

गुरुवार को हुई साप्ताहिक ब्रीफिंग के दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कोरोना वायरस की उत्पत्ति के विषय में आगे के अध्ययन और डाटा में देश की रूचि अभिव्यक्त की। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति का पता लगाने में उनकी भी रुचि है। और उन्होंने इस मुद्दे पर संबंधित पक्षों से समर्थन और सहयोग मिलने की उम्मीद जताई है।

सलाहकार समूह का ये होगा काम

हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना के नए पैथोजेंस (रोगजनकों) की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए डब्ल्यूएचओ वैज्ञानिक सलाहकार समूह (एसएजीओ) के प्रस्तावित सदस्यों की घोषणा की है। यह समूह महामारी के उभरने वाले रोगजनकों की उत्पत्ति और महामारी की क्षमता का अध्ययन करके इससे निपटने के लिए वैश्विक फ्रेमवर्क विकसित करने के लिए डब्ल्यूएचओ को सलाह देने का कार्य करेगा।

समूह में इन देशों से शामिल होंगे वैज्ञानिक

विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा गठित वैज्ञानिक सलाहकार समूह में अमेरिका और चीन समेत कुछ अन्य देशों के 26 वैज्ञानिक संगठित होकर काम करेंगे।