उत्तराखंड: टीबी मुक्त भारत अभियान में अहम योगदान के लिए चम्पावत को मिला कांस्य पदक

उत्तराखंड के चम्पावत जिले से जुड़ी खबर सामने आई हैं, जिसमें टीबी मुक्त भारत अभियान में अहम योगदान के लिए चम्पावत को कांस्य पदक दिया गया है। रविवार को देहरादून में हुए समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने चंपावत के जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह यादव को पदक और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

अभियान में 20 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति करने पर मिला पदक

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से निर्धारित सब नेशनल सर्टिफिकेशन (एसएनसी) मानकों के अनुसार 2015 से 2022 की आख्या के अनुसार चम्पावत ने 20 प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने पर कांस्य पदक जीता।

राजभवन में आयोजित किया गया सम्मान समारोह

देहरादून राजभवन में हुए समारोह में चम्पावत के दो निक्षय मित्र शिव दत्त जोशी व गौरव पांडेय को भी सम्मानित किया गया। टीम में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. कुलदीप यादव व जिला कार्यक्रम समन्वयक राम नारायण खर्कवाल, नीरज कुमार आदि शामिल रहे।