5,312 total views, 2 views today
आज हम उत्तराखंड में स्थित एक ऐसे मंदिर की बात कर रहे हैं, जो कई सालों से अपने भक़्तो की मुरादें पूरी कर रहे हैं। यह मंदिर रामनगर में स्थित है। यहां नगर के बीचों बीच बने गरिवेश्वर सत्यदेव मन्दिर में विराजमान है देवाेंं के देव महादेव शिव।
103 साल पूराना है यह शिव का मंदिर-
गरिवेश्वर सत्यदेव मन्दिर में विराजमान देवाेंं के देव महादेव शिव 103 सालो से विराजमान है। शिव 103 सालों से अपने भक्तों की मुरादें पूरी कर रहे हैैं। गरिवेश्वर सत्यदेव मन्दिर की स्थापना संवत 1975 (1918) में काशीपर निवासी लाला सुखदेव प्रसाद खत्री ने करवाई थी। इस मंदिर में 103 सालों से ॐ नमः शिवाय का जाप हो रहा है। कहते हैं कि बाबा भोलेनाथ अपने भक़्तो की सभी मुरादें पूरी करते हैं और कभी कोई इस मंदिर से खाली हाथ नहीं लौटा।
पीपल के वृक्ष के नीचे कई प्रकार की है मूर्तियां-
गरिवेश्वर मन्दिर में स्थित पीपल के वृक्ष के नीचे कई प्रकार की प्राचीन मूर्तियां है। वही मन्दिर परिसर में श्री राम दरबार, सिद्धिदात्री माँ दुर्गा एवम राधा कृष्ण भी विराजमान है। इस मंदिर की अपनी विशेष खासियत है।
More Stories
अल्मोड़ा: डोल में प्राचीन विष्णु मंदिर के बाबा की हत्या मामले में तीन को आजीवन कारावास की सजा
उत्तराखंड: भूकंप को लेकर चेतावनी, वैज्ञानिकों ने बताई यह वजह
द्वाराहाट: शराब पीकर वाहन चला रहा था चालक, पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन सीज