May 13, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा 2024: यात्रियों को इस साल से बदरीनाथ धाम के लिए मिलेगी हेली सेवा की सुविधा, जानें कितना होगा किराया

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा में देश दुनिया से श्रद्धालु दर्शन को आते है।

बदरीनाथ धाम के लिए शुरू होगी हेली सेवा

इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को पंहुचेंगे। इस बीच श्रद्धालुओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल चारधाम यात्रा के दौरान नागरिक उड्डयन विभाग गौचर से बदरीनाथ के लिए हेली सेवा शुरू कर रहा है। इसे गोविंदघाट से बदरीनाथके बीच भी चलाया जाएगा। इससे पहले केदारनाथ के लिए हेली सेवाओं का संचालन किया जाता है। अब बदरीनाथ धाम के लिए भी हेली सेवा की शुरुआत होगी।

इतना तय हुआ है किराया

जिसमें इसका एक तरफ का किराया 3970 रुपये रहेगा। बताया है कि इसमें जीएसटी और हेली बुकिंग करने वाली आइआरसीटीसी का सुविधा शुल्क शामिल नहीं है। यह शुल्क अलग से देय होगा।

🛩🛩गोविंदघाट-गौचर – 3970
🛩🛩गौचर – गोविंदघाट-3960
🛩🛩गौचर-बदरीनाथ – 3960
🛩🛩बदरीनाथ-गौचर – 3960
🛩🛩बदरीनाथ-गोविंदघाट – 1320
🛩🛩गोविंदघाट-बदरीनाथ – 1320
🛩🛩गोविंदघाट-घांघरिया – 2780
🛩🛩घांघरिया-गोविंदघाट- 2780