उत्तराखंड: चारधाम यात्रा: होटल एसोसिएशन और बदरीनाथ होटल एसोसिएशन ने इस चीज का किया विरोध, दी यह चेतावनी

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। 10 मई से यात्रा का आगाज होने वाली है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पंजीकरण करवा रहे हैं।

सीएम को भेजा ज्ञापन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चारधाम यात्रा में ऑनलाइन बुकिंग में तीर्थयात्रियों की संख्या सीमित करने के निर्णय पर चारधाम होटल एसोसिएशन और बदरीनाथ होटल एसोसिएशन ने विरोध जताया है। जिस पर चेतावनी दी है कि बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की संख्या सीमित की गई तो 12 मई को धाम के कपाट खुलने के दिन बदरीनाथ बंद का आह्वान किया जाएगा। साथ ही एसोसिएशन ने सीएम को ज्ञापन भेजा है।