उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू हो गई है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को पंहुच रहें हैं। इसी बीच केदारनाथ धाम से जुड़ी खबर सामने आई है।
हेलीकॉप्टर की मदद से थार को केदारनाथ धाम पहुंचाया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब केदारनाथ धाममें भक्तों को खास सुविधा देने के लिए महिंद्रा थार पहुंच गई है। केदारनाथ धाम में भारतीय वायुसेना के चिनूक हेलीकॉप्टर की मदद से शुक्रवार को ‘थार’ एसयूवी पहुंचा दी गई है। चिनूक हेलीकॉप्टर की मदद से थार को केदारनाथ धाम पहुंचा दिया गया है। पर्यटन विभाग से स्वीकृत यह थार पीडब्ल्यूडी की इलेक्ट्रॉनिक एंड मैकेनिकल यूनिट द्वारा खरीदी गई है।
थार से बीमार यात्रियों को हैलीपैड तक लाया जाएगा
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस थार गाड़ी की मदद से केदारनाथ धाम में मेडिकल इमरजेंसी के अलावा अत्यधिक बुजुर्ग एवं बीमार तीर्थ यात्राओं को धाम तक पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा, अति विशिष्ट अतिथि भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। केदारनाथ हेलीपैड से मंदिर और मंदिर से हेलीपैड तक पहुंचाने का काम किया जाएगा।