April 20, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

नैनीताल: दोपहर में शहर में मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर लगी रोक, बताई यह वजह

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल शहर में दिन के समय बाईपास से गुजरने वाले मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।

नैनीताल में यातायात में सुधार के लिए किया बदलाव

इस संबंध में डीआईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने शहर में मालवाहक वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह रोक लगा दी है। इससे पहले वाहनों को दिन के समय शहर के बाहर बाईपास से ले जाने की इजाजत थी। डीआईजी ने यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए यह फैसला लिया है। इसके लिए उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की।

डीआईजी के आदेश

डीआईजी के मुताबिक अब भारी वाहनों की शहर में इंट्री ही बंद कर दी गई है। मालवाहक वाहन अब रात नौ से सुबह नौ बजे तक ही शहर में एंट्री कर पाएंगे। इसके लिए रुद्रपुर के टांडा, हल्द्वानी बेलबाबा के पास अस्थाई पार्किंग बनाने के निर्देश दिए हैं, जिससे वाहनों को वहां पार्क किया जा सके। रामनगर, लालकुआं से आने वाले वाहनों को बॉर्डर पर रोक लिया जाएगा। जिससे यातायात नियमों में सुधार हो।