उत्तराखंड: आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लेंगे मुख्य निर्वाचन आयुक्त, आज और कल की जाएगी समीक्षा बैठक

उत्तराखण्ड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लेने  के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुशील चंद्रा, निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार, श्री अनूप चंद्र पाण्डेय व भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी 23 व 24 दिसम्बर को विभिन्न समीक्षा बैठक करेंगे। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त मुख्य सचिव व डीजीपी के अलावा राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और राजनीतिक दलों के साथ बैठक भी करेंगे।

मतदाताओं के साथ वार्ता की जाएगी

आयोग के सदस्य 23 दिसम्बर को देहरादून में राजनीति दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। आयोग द्वारा 24 दिसम्बर को राज्य में स्वीप गतिविधियों की जानकारी लेने के साथ ही दिव्यांगजनों, युवा, महिला और 80 वर्ष से अधिक आयु के कुछ मतदाताओं के साथ वार्ता की जाएगी।