उत्तराखंड: मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्या ने यूथ वोटर फेस्टिवल कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सभी से लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की

मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड श्रीमती सौजन्या ने आज स्टेशन सैनिक इंस्टीट्यूट (एसएसआई) हॉल एवं मैदान सुरजन ऑडिटोरियम, गढ़वाल राइफल रेजीमेंट सेंटर लैंसडाउन में यूथ वोटर फेस्टिवल और महिला चौपाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।

स्वीप के तहत बनाए गए सेल्फी प्वाइंट और रंगोली का भी निरीक्षण किया गया

श्रीमती सौजन्या द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2022 हेतु विधानसभा लैंसडाउन के अंतर्गत डेमो पोलिंग बूथ का निरीक्षण, स्वीप के तहत बनाए गए सेल्फी प्वाइंट और रंगोली का भी निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं एवं एनआरएलएम की महिलाओं द्वारा जागरूकता हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए।

मतदान की शपथ दिलवाई

कार्यक्रम में श्रीमती सौजन्या ने उपस्थित लोगों  को मतदान की शपथ दिलवाई साथ ही मजबूत लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। इस अवसर पर कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और वीवीपेट आदि के संबंध में भी जानकारी दी गई।
श्रीमती सौजन्या द्वारा मतदाताओं के सवालों का जवाब दिया गया तथा उनकी शंकाओ का निदान किया गया। उन्होंने कहा कि 5 जनवरी 2022 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन के बाद नए वोटर्स के एपिक कार्ड उपलब्ध कराए जायेंगे।