खटीमा विधायक सीएम धामी और काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने सर्वाधिक विधायक निधि खर्च की है।
साल 2021-22 की विधायक निधि के 42 फीसदी काम नहीं हुए शुरू:
विधायकी खत्म होने वाले अंतिम वर्ष में चुनाव घोषणा से पूर्व 31 दिसंबर 2021 तक 88 फीसदी विधायक निधि ही खर्च हो सकी। जबकि 40.20 करोड़ की धनराशि खर्च होने को शेष हैं। सूचना अधिकार के तहत ली गई जानकारी में इस बात का खुलासा हुआ है।
वर्तमान विधायकों की विधायक निधि विवरण की सूचना उपलब्ध:
काशीपुर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता नदीम उद्दीन ने उत्तराखंड के ग्राम विकास आयुक्त कार्यालय से विधायक निधि खर्च संबंधी विवरणों की सूचना मांगी थी। इसके जवाब में आयुक्त (प्रशासन) हरगोविंद भट्ट ने वर्तमान विधायकों की विधायक निधि विवरण की सूचना विकास
कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2021-22 में ऊधमसिंह नगर के सभी नौ विधायकों को 375 लाख रुपये प्रति विधायक के हिसाब से कुल 3375 लाख की विधायक निधि मिली। इसमें से 31 दिसंबर 2021 तक 2954.31 लाख की विधायक निधि ही खर्च हुई। जबकि 420.69 लाख की विधायक निधि खर्च होने का अभी शेष है।
जिले में स्वीकृत 980 कामों में से केवल 282 कार्य ही हो सके पूरे:
जिले में विधायकों ने कुल 980 कार्य स्वीकृत किये। इनमें से केवल 282 कार्य ही पूरे हो सके। जबकि 415 कार्य शुरू नहीं हुए। वहीं 283 कार्य अभी चल रहे हैं।
खटीमा विधायक और किच्छा विधायक ने सर्वाधिक विधायक निधि खर्च की:
नदीम को दी गई रिपोर्ट के मुताबिक, खटीमा विधायक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने सर्वाधिक 98 फीसदी विधायक निधि खर्च की। जबकि जिले में सबसे कम 76 फीसदी किच्छा विधायक निधि किच्छा के राजेश शुक्ला ने खर्च की है। अन्य विधायकों में यशपाल आर्य की 85, अरविंदर पांडे की 81, राजकुमार ठुकराल की 88, प्रेम सिंह राणा की 90, सौरभ बहुगुणा की 83 और आदेश चैहान की 89 प्रतिशत विधायक निधि खर्च हुई है।
सर्वाधिक कार्य यशपाल और सबसे कम चीमा ने किये स्वीकृत:
नदीम को उपलब्ध रिपोर्ट के मुताबिक, सर्वाधिक 168 कार्य बाजपुर विधायक यशपाल आर्य और सबसे कम 37 कार्य काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने स्वीकृत किये हैं। अन्य विधायकों में गदरपुर विधायक अरविंद पांडे ने 119, रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल ने 106, किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने 139, नानकमत्ता विधायक प्रेम सिंह राणा ने 123, खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने 120, सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा ने 118 और जसपुर विधायक आदेश चौहान ने 50 कार्य स्वीकृत किए हैं।
सीएम धामी के सर्वाधिक 106 काम नहीं हुए शुरू:
स्वीकृत कार्यों में 42 प्रतिशत से अधिक 415 कार्य शुरू नहीं हो सके। इनमें सर्वाधिक 106 कार्य खटीमा विधायक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सबसे कम चार काम किच्छा विधायक राजेश शुक्ला के हैं। इसके अतिरिक्त अन्य विधायकों में यशपाल आर्य के 79, अरविंद पांडे के 37, राजकुमार ठुकराल के 58, हरभजन सिंह चीमा के 14, प्रेम सिंह राणा के 43, सौरभ बहुगुणा के 44 और आदेश सिंह चौहान के 30 कार्य 31 दिसंबर 21 तक शुरू नहीं हो सके।