उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के उपसचिव व खेल विभाग कराटे कोच यशपाल भट्ट ने यह बताया है कि दिनांक 17-04-2022 को 5वीं ट्रेडिशनल शोतों काई इंटर स्टेट कराटे डू चैम्पियनशिप 2022 ऋषिकेश (देहरादून) में आयोजित हुआ।
जिसमें नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट गेम्स एकेडमी अल्मोड़ा कोचिंग के 5 छात्र व छात्राओं ने प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के उपसचिव व खेल विभाग कराटे कोच यशपाल भट्ट को किया गया सम्मानित
कराटे में वंश बोरा, नितिश कुमार, सोनी भट्ट ने स्वर्ण पदक व नवमी मेर, ईश्वर बिष्ट ने कांस्य पदक और काता में नवमी मेर ने रजत पदक प्राप्त कर अपना नाम और कोच यशपाल भट्ट का नाम रोशन किया।
इसी प्रतियोगिता में उत्तराखंड सरकार के वित्त संसदीय कार्य एवं शहरी विकास मंत्री आदरणीय प्रेमचंद अग्रवाल जी ने अल्मोड़ा के अंदर गरीब छात्र व छात्राओं, अनेक विद्यालय व हर जगह गांव में जा कर काफी छात्र व छात्राओं को कराटे का ज्ञान दिया। और काफी छात्र व छात्राओं को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्राप्त किये। जिनके कार्यो को देखकर उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के उपसचिव व खेल विभाग कराटे कोच यशपाल भट्ट को स्मृति चिन्ह व शौल पहनाकर सम्मानित किया।
हार्दिक बधाइयाँ दी
इस उपलक्ष्य में नेशनल कराटे एकेडमी इंडिया के एशियन कोच सतीश जोशी, उत्तराखंड प्रदेश महासचिव और एशियन पदक विजेता प्रज्ञा जोशी, उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, अल्मोड़ा जिलाधिकारी वंदना सिंह, अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी निलेश जोशी, वि०बा०वि०मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा की प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी, नेहा जोशी, आंकाक्षा आर्या, नीमा जोशी, अमन कुमार, वैष्णवी आर्यान तथा कोच यशपाल भट्ट ने सभी छात्र व छात्राओं को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्राप्त करने में हार्दिक बधाई दी।
More Stories
इतने तेजस विमान और 156 प्रचंड लड़ाकू हेलीकॉप्टरों की खरीद को मंजूरी, इतनी है कीमत
अल्मोड़ा: पुलिस ने राजकीय इन्टर कॉलेज चौड़ा अनुली में लगाई जागरूकता क्लास, दी विभिन्न विषयों पर जानकारी
उत्तराखंड: केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में हुई बर्फबारी, बड़ी ठंड