उत्तराखंड: ऋषभ पंत को देखने पहुंचे मुख्यमंत्री धामी , जान बचाने वाले बस ड्राइवर और हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों को उत्तराखंड सरकार 26 जनवरी को करेगी सम्मानित

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार दोपहर देहरादून के मैक्स अस्पताल में रुड़की के पास सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत को देखने पहुंचे।

जान बचाने वाले को 26 जनवरी को सम्मानित करेंगें

जानकारी के अनुसार, सीएम धामी ने ऋषभ पंत को दिए जा रहे चिकित्सा उपचार और क्रिकेटर द्वारा अस्पताल में डॉक्टरों से की गई प्रगति के बारे में भी जानकारी ली। धामी ने रविवार को घोषणा की कि ऋषभ पंत की जान बचाने वाले बस ड्राइवर और हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों को उत्तराखंड सरकार 26 जनवरी को सम्मानित करेगी। सक्षम अस्पताल, जहां पंत भर्ती थे, के डॉ. सुशील नागर ने पहले एएनआई को बताया था, “जब उन्हें यहां भर्ती कराया गया था, तब उनकी हालत गंभीर थी। उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट की चोट है, जो एमआरआई रिपोर्ट के बाद और स्पष्ट हो जाएगी।” नागर ने यह भी कहा, “उनके माथे पर दो खुले घाव थे और उनकी कमर पर खरोंच के निशान थे। कुछ भी जानलेवा नहीं था। वह होश में थे और अच्छी तरह से बात कर रहे थे। मैंने उनसे पूछा कि वह सुबह-सुबह उस समय क्यों गाड़ी चला रहे थे। उन्होंने कहा कि वह अपनी मां से अचानक मिलने जा रहा है।”