उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 6th इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  ने शनिवार को
राजपुर रोड स्थित मॉल में 6th इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि फिल्म मात्र मनोरंजन का साधन नहीं होती, वह मनुष्य की व्यक्तिगत व समष्टिगत भावों को जागृत करने का सशक्त माध्यम भी होती हैं।

लोकेशन से बेहतर डेस्टिनेशन मिलेंगे

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड में देश-दुनिया के बेस्ट शूटिंग डेस्टिनेशन हैं। नैनीताल, मसूरी, औली, चकराता, मुन्स्यारी, चोपता, हर्षिल, पौड़ी, धनोल्टी समते हमारे पास कई स्थान है जहां हमारे फिल्म निर्माताओं को दुनिया के अलग-अलग लोकेशन से बेहतर डेस्टिनेशन मिलेंगे।

फिल्मकारों को पूरा सहयोग दिया जाएगा

उन्होंने कहा की हमारी सरकार प्रदेश में फिल्म शूटिंग के लिए बेहतर वातावरण तैयार करने के लिए प्रयास कर रही है। उत्तराखण्ड में फिल्मकारों को पूरा सहयोग दिया जाएगा। जरूरत पड़ी तो हम फिल्म से जुड़े लोगों के लिए नई पॉलिसी बनाएंगे।