उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया ₹68.68 करोड़ की कुल 20 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

रविवार को  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद उधम सिंह नगर की सितारगंज विधानसभा स्थित टैगोर नगर शक्तिफार्म पहुंचकर ₹68.68 करोड़ की कुल 20 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया, जिसमें ₹29.98 करोड़ की तीन योजनाओं का लोकार्पण व ₹38.70 करोड़ की 17 योजनाओं का शिलान्यास किया गया।

अंबेडकर भवन बनाए जाने की घोषणा की

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने सितारगंज विधानसभा में थारू विकास भवन, अल्पसंख्यक भवन, पर्वतीय विकास भवन एवं बाबा साहेब अंबेडकर भवन बनाए जाने की घोषणा की।

यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट,
, कैबिनेट मंत्री यातीश्वरानंद, श्री सुबोध उनियाल, पूर्व सीएम श्री विजय बहुगणा, विधायक श्री सौरभ बहुगुणा ने भी अपने विचार रखे।