1,003 total views, 4 views today
क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि कोई जहरीला सांप किसी व्यक्ति को डंसने के बाद खुद ही मर गया। जी हाँ ये कोई काल्पनिक बात नहीं बल्कि हकीकत है। आइये आपको बताते हैं क्या और कहाँ की है यह पूरी घटना।
ओमप्रकाश को डंसने के बाद खुद सांप की हुई मौत
अलीगढ़ के तहसील इगलास के सराय संकरानंदपुरी कस्बे में जहां ओमप्रकाश नाम के युवक को काफी लंबे समय से जहरीले सांपों के साथ खेलने का शौक है। यही वजह है कि वह तमाम तरह के जहरीले सांपों के साथ खेलना पसंद करता है। जब एक जहरीले सांप ने ओमप्रकाश को डंस लिया, तो ओम प्रकाश को तो कुछ नहीं हुआ लेकिन जहरीला कोबरा सांप बेहोश हो गया। वह सांप को अपने घर ले आया और देखा तो पता लगा की सांप मर चुका है।
ओमप्रकाश के ज़हर के सामने ब्लैक कोबरा भी बेअसर
हैरत की बात तो ये है कि सिर्फ यह सांप ही नहीं इंसान भी ओमप्रकाश की महज खरोंच से ही अस्पताल जा पहुंचते है। इससे पहले भी वाद विवाद में एक व्यक्ति को खरोंच मार कर ओमप्रकाश ने अस्पताल तक पहुँचाया है, जहाँ बड़ी मशक्कत के बाद डॉक्टर ने मरीज़ को बचाया। बताया जाता है ओमप्रकाश में काफी जहर है जिसकी वजह से आसपास के क्षेत्र में ओम प्रकाश को जहरी वायगीर के नाम से भी जाना जाता है। उसके सामने ब्लैक कोबरा जैसे खतरनाक सांप भी दम तोड़ते नजर आते हैं।
More Stories
अल्मोड़ा: रेखा लोहनी पाण्डे ने हल्द्वानी डेली सर्विस पर टैक्सी चलाकर पेश की मिसाल, जनमानस से की ये अपील
अतीक अहमद को भारी सुरक्षा के बीच लाया जा रहा है प्रयागराज, रास्ते में चेकपोस्ट के पास पलटते पलटते बची वैन
अल्मोड़ा: घर से नाराज होकर चली गई थी युवती, पुलिस ने 02 घंटों के भीतर जंगल से सकुशल किया बरामद