उत्तराखंड: बादल फटा, लोगों ने भागकर बचाई अपनी जान..

चमोली:   जनपद  चमोली के नारायणबगड़ मे बादल फट गया ।  बादल फटने से वहां काफी नुकसान हुआ है । नजदीकी पहाड़ियों में हुए लैंड स्लाइडिंग के बाद मलबा आने से कुछ मकान और दुकानों में घुस गया ।
वहीँ एक मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया है । इस दौरान कई लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई । वहीँ प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और क्षति का जायजा लिया ।

नदी में बाढ़ जैसा दृश्य देखा

गोपेश्वर से 90 किमी दूर स्थित नारायणबगड़ कस्बे के पास स्थित एक पहाड़ी पर तड़के सुबह बादल फटने के बाद भारी मात्रा में मलबा आ गया ।स्थानीय निवासी कमला देवी ने बताया कि उनकी नींद खुली तो उन्होंने नदी में बाढ़ जैसा दृश्य देखा  इसके बाद उन्होंने अपने  परिजनों को तुरंत  घर छोड़ने को कहा । इसके कुछ देर बाद उनके घर में मलबा आ गया ।

एक प्राइमरी हेल्थ सेंटर, एक दर्जन दुकानों और छह मकानों को  हुआ नुकसान

स्थिति का जायजा लेने प्रशासन की टीम और तहसीलदार मौके पर पहुंची, और उन्होंने बताया कि
एक प्राइमरी हेल्थ सेंटर, एक दर्जन दुकानों और छह मकानों को काफी नुकसान हुआ है ।  वहीं, प्रभावितों को नारायणबगड़ के इंटर कॉलेज में रुकवाया गया है ।