उत्तराखंड: प्रदेशवासियों से सीएम की अपील, स्वदेशी उत्पाद अपनाए और स्वदेशी वस्तुओं को दें बढ़ावा

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की जनता से खास अपील की है।

जनता से खास अपील

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिसमें राज्यवासियों से स्वदेशी उत्पाद अपनाने की अपील की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ मंत्र को आत्मसात कर उत्तराखंड न सिर्फ आत्मनिर्भर बनेगा बल्कि युवाओं को रोजगार और स्व-रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि “हमारा संकल्प है कि राज्य की जनता को स्थानीय उत्पादों के उपयोग के लिए प्रेरित किया जाए, ताकि स्वदेशी में आस्था मजबूत हो और राज्य की अर्थव्यवस्था को नई गति और मजबूती मिले।” कहा कि इससे युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में सभी की भागीदारी होगी।

स्वदेशी वस्तुओं के प्रचार को बढ़ावा

रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘स्वदेशी’ या स्वदेशी वस्तुओं के प्रचार को एक और बढ़ावा दिया। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों के बाहर एक बड़ा बोर्ड लगाना चाहिए, जिस पर लिखा हो कि वे ‘स्वदेशी’ सामान बेचते हैं।’ उन्होंने विशेष रूप से आने वाले त्योहारों के चलते खरीदारी का जिक्र किया है।