1,100 total views, 2 views today
साक्षी कैठेत का उत्तराखण्ड़ की अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम के कैंप के लिए चयन हुआ है। वह रूद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि विकास खण्ड़ के बच्छणस्यूं बंगोली गांव की रहने वाली है।
बल्लेबाजी और विकेट कीपिंग के आधार पर हुआ चयन
रूद्रप्रयाग से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उनके द्वारा देहरादून में क्रिकेट एसोसिएशन में पंजीकृत किया और लगातार अभ्यास के बाद अब उनका चयन उत्तराखण्ड़ अड़र 19 महिला क्रिकेट कैप में चयन हुआ है। साक्षी कठैत को बल्लेबाजी और विकेट कीपिंग के आधार पर बतौर चयन टीम में हुआ है।
छोटे भाई प्रियाशुं कठैत का भी चयन
साक्षी इन दिनों काशीपुर में चल रह कैंप में अन्य खिलाडियों के साथ अभ्यास कर रही है। गौरतलब है कि साक्षी कठैत के छोटे भाई प्रियाशुं कठैत का चयन भी उत्तराखण्ड़ की अड़र 19 टीम में चयन हुआ है और वह इन दिनों मुम्बई में खेल रहा है।
More Stories
अल्मोड़ा: आज अल्मोड़ा जिले के भ्रमण पर आ रहे हैं कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, यह रहेगा कार्यक्रम
उत्तराखंड: यहां अनियंत्रित होकर सौ मीटर गहरी खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के चार घायल
पाकिस्तान के सैन्य तानाशाह और पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का निधन