2,957 total views, 2 views today
उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग में एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा।
जानें पूरा मामला-
मिली जानकारी के अनुसार तडांग गांव के रहने वाले 23 साल के मनजीत ने कुछ दिन पहले नई कार खरीदी थी। बुधवार को वो अपने 4 दोस्तों संग कार चलाना सीख रहा था। तभी थलासू के समीप कार अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गई और चीड़ के दो पेड़ों पर अटक गई। जिससे कार खाई में गिरने से बच गई। इसके बाद में डीडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम ने सबसे पहले पेड़ों पर अटकी कार को रस्सों के सहारे सुरक्षित किया। इसके बाद कार में सवार अरविंद नेगी (35), पंकज नेगी (22), अमन, मनजीत और राहुल नेगी (25) को बाहर निकालकर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जिसके बाद सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
More Stories
अल्मोड़ा: आज अल्मोड़ा जिले के भ्रमण पर आ रहे हैं कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, यह रहेगा कार्यक्रम
उत्तराखंड: यहां अनियंत्रित होकर सौ मीटर गहरी खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के चार घायल
पाकिस्तान के सैन्य तानाशाह और पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का निधन