उत्तराखण्ड: सीएम धामी ने सर्किट हाउस काठगोदाम में आपदा कार्यों की समीक्षा बैठक की, जनपद नैनीताल व ऊधम सिंह नगर को आपदा मद से ₹50 करोड़ की धनराशि देने की घोषणा

शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  ने सर्किट हाउस काठगोदाम में आपदा कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने आपदा कार्यों को शीघ्र दुरूस्त करने हेतु जनपद नैनीताल व ऊधम सिंह नगर को आपदा मद से ₹50 करोड़ की धनराशि देने की घोषणा भी की।

शीघ्र राहत पहुँचाना सुनिश्चित करें

मुख्यमंत्री श्री धामी ने अधिकारियों से कहा कि आपदा से पीड़ित एवं प्रभावित परिवारों को उनके पारिवारिक सदस्यों की भांति चिंतन करते हुए शीघ्र राहत पहुँचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आपदा सम्बन्धित कार्यों को प्राथमिकता से करें, इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

फसल हानि का आकलन शीघ्रता से करने के निर्देश दिए

उन्होंने कहा कि सड़कें, बिजली, पानी व संचार व्यवस्थाएं स्थायी रूप से बहाल न होने तक वैकल्पिक व्यवस्थाओं से बहाल की जाएं। मुख्यमंत्री श्री धामी ने काश्तकारों की फसल हानि का आकलन शीघ्रता से करने के निर्देश दिए ताकि उन्हें भी मुआवजा राशि तुरन्त दी जा सके।