उत्तराखंड: सीएम धामी ने ऋषिकेश से चारधाम यात्रा का किया शुभारंभ, कहा इस वर्ष सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ेगी चारधाम यात्रा

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने आज ऋषिकेश में “ऋषिकेश से चारधाम यात्रा – 2023” कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने चार धाम यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं यात्रा हेतु श्रद्धालुओं से भरी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस वर्ष भी चारधाम यात्रा हर्षोल्लास एवं धूमधाम से सकुशल संपन्न हो

मुख्यमंत्री धामी ने चारधाम यात्रा हेतु आए सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए कहा कि बाबा केदार, बदरी विशाल, माँ गंगोत्री और माँ यमुनोत्री से प्रार्थना करता हूँ कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी चारधाम यात्रा हर्षोल्लास एवं धूमधाम से सकुशल संपन्न हो।

इस वर्ष की चारधाम यात्रा अपने पिछले सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ेगी

उन्होंने कहा हमें पूर्ण विश्वास है कि इस वर्ष की चारधाम यात्रा अपने पिछले सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ेगी। राज्य सरकार सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए दृढ़ संकल्पित है। सरकार द्वारा प्रत्येक स्तर पर चारधाम यात्रा संबंधी तैयारियों की निरंतर समीक्षा की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चार धाम यात्रा उत्तराखण्ड राज्य के लिए एक उत्सव है। उन्होंने कहा देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु उत्तराखण्ड आते हैं। इससे राज्य में रोजगार के कई अवसर पैदा होते हैं। इस वर्ष अभी तक लगभग 16 लाख लोगों द्वारा यात्रा हेतु रजिस्ट्रेशन करवाया गया है।

इस अवसर पर मौजूद रहे

इस दौरान हंस फाउण्डेशन के संस्थापक भोले महाराज,  माता मंगला, कैबिनेट मंत्री  प्रेमचंद अग्रवाल ,सुबोध उनियाल,  चंदन राम दास व मेयर अनिता ममगाई एवं विभिन्न राज्यों से चार धाम हेतु आए श्रद्धालु एवं अन्य लोग मौजूद रहे।