उत्तराखंड: सीएम धामी ने पांच दिवसीय डीडीहाट महोत्सव के समापन अवसर पर क्षेत्र के विकास हेतु की कई घोषणाएं

शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  ने पिथौरागढ़ के डीडीहाट में आयोजित पांच दिवसीय डीडीहाट महोत्सव के समापन अवसर पर कुमाउँनी भाषा में संबोधित करते हुए क्षेत्र के विकास हेतु विभिन्न घोषणाएं की।

यह घोषणा की

मुख्यमंत्री श्री धामी ने डीडीहाट नगर से सिराकोट मंदिर तक रोपवे का निर्माण, जीजीआईसी डीडीहाट का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय देव सिंह डसीला के नाम किए जाने, डीडीहाट खेल मैदान के विस्तारीकरण एवं घसाड़ विद्यालय का उच्चीकरण किए जाने की घोषणा की।

स्वामी विवेकानंद की 18 फीट ऊंची मूर्ति “स्टेच्यू ऑफ मोरालिटी“ का लोकार्पण भी किया

उन्होंने डीडीहाट नगर के आंतरिक मार्गों के निर्माण व सौंदर्यीकरण किए जाने एवं डीडीहाट महोत्सव को प्रत्येक वर्ष राजकीय मेले के रूप में मनाए जाने की घोषणा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने स्वामी विवेकानंद की 18 फीट ऊंची मूर्ति “स्टेच्यू ऑफ मोरालिटी“ का लोकार्पण भी किया।