March 27, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने अंतरराष्ट्रीय ईको डायवर्सिटी पार्क कि कार्य योजना शीघ्र बनाने के दिए निर्देश, 62 करोड़ की लागत से बनेगा पार्क

 1,513 total views,  4 views today

टिहरी जिले के मुनिकीरेती में जल्द ही अंतरराष्ट्रीय ईको डायवर्सिटी पार्क विकसित किया जाएगा। शनिवार को कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने यमुना कालोनी स्थित आवास पर ईको पार्क को लेकर वन और पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को शीघ्र ही पार्क की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं।

दो चरणों में होगा 62 करोड़ की लागत से बनने वाले इको पार्क का काम

कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने ईको पार्क को लेकर वन और पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक की। उन्होंने कहा कि मुनिकीरेती में अंतरराष्ट्रीय ईको पार्क बनाना मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल है। तीर्थ नगरी ऋषिकेश और मुनिकीरेती में देश दुनिया से आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए ढालवाला में 50 हेक्टेयर क्षेत्र में ईको पार्क बनाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को शीघ्र ही पार्क की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 62 करोड़ की लागत से बनने वाले इस इको पार्क का काम दो चरणों में होगा। जिसमें पहले चरण में 32 करोड़ और दूसरे चरण में 30 करोड़ के काम होंगे। ईको पार्क को सोसायटी मोड में संचालित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पार्क के बनने से पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।