1,513 total views, 4 views today
टिहरी जिले के मुनिकीरेती में जल्द ही अंतरराष्ट्रीय ईको डायवर्सिटी पार्क विकसित किया जाएगा। शनिवार को कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने यमुना कालोनी स्थित आवास पर ईको पार्क को लेकर वन और पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को शीघ्र ही पार्क की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं।
दो चरणों में होगा 62 करोड़ की लागत से बनने वाले इको पार्क का काम
कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने ईको पार्क को लेकर वन और पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक की। उन्होंने कहा कि मुनिकीरेती में अंतरराष्ट्रीय ईको पार्क बनाना मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल है। तीर्थ नगरी ऋषिकेश और मुनिकीरेती में देश दुनिया से आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए ढालवाला में 50 हेक्टेयर क्षेत्र में ईको पार्क बनाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को शीघ्र ही पार्क की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 62 करोड़ की लागत से बनने वाले इस इको पार्क का काम दो चरणों में होगा। जिसमें पहले चरण में 32 करोड़ और दूसरे चरण में 30 करोड़ के काम होंगे। ईको पार्क को सोसायटी मोड में संचालित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पार्क के बनने से पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
More Stories
नैनीताल: IG कुमाऊं व एसएसपी नैनीताल ने G-20 Summit में लगे पुलिस बल को किया ब्रीफ
अल्मोड़ा: आज अल्मोड़ा आ रहें हैं भगत सिंह कोश्यारी
अल्मोड़ा: भाजपा के कई नेता आपत्तिजनक बयान देने के लिए मशहूर, ना तो सदस्यता खत्म हुई,ना ही उनके खिलाफ हुई ईडी,सीबीआई जांच -भुवन चंद्र जोशी