उत्तराखंड: भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम पुष्कर सिंह धामी की मुहिम, देशभर से मिल रहा समर्थन, एक्स पर ट्रैंड हुआ यह हैशटैग

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के‌ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीते कल गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रैंड करने लगे।

भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मुहिम को देशभर में मिल रहीं सराहना

जिसमे एक्स पर #DhamiCleanUpCorruption हैशटैग ट्रेंड कर रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मौके पर हजारों लोग इस मुहिम के पक्ष में अपनी आवाज बुलंद करते नजर आए। जिस पर यूजर्स ने अपनी टिप्पणियों में कहा कि “राज्य अब उस बदलाव की ओर बढ़ रहा है, जिसका सपना जनता ने बरसों से देखा था, इससे राजकाज में पारदर्शिता कायम होगी।” साथ ही कहा कि सीएम धामी की अगुवाई में राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को जमीन पर उतारा है।