अल्मोड़ा: पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति की हुई बैठक, जिसमें सरकार के तुगलकी फरमान का किया कड़ा विरोध

आज दि 21/10/21 को नन्दा देवी मंदिर में पर्वतीय सरकारी संस्ता गल्ला कल्याण समिती की बैठक सम्पन्न हुई।

दुकाने सहकारी समतियों द्वारा बटवां रही है राशन-

जिसमें यह कहा गया कि आज 1 माह 21 दिन होने के पश्चात भी शासन द्वारा हमारी मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है और दूसरी तरफ शासन राशन प्रणाली को सुचारू करने के बदले दुकानदारों को बुरा धमका रही है। दुकाने सहकारी समतियों द्वारा राशन बटवां रही है जिसकी हम कड़ी निंदा करती है और सरकार के इस तुगलकी फरमान का कड़ा विरोध करती हैं।

सरकार द्वारा मानदेय नहीं दिया जायेगा तब तक जारी रहेगी हड़ताल-

“विभाग द्वारा विक्रेताओं को भविष्य में डीलरों को जबरन माल उठाने के लिये बाध्य किया जाएगा तो संगठन कार्यालय व गोदामों में तालाबंदी करने के लिये बाध्य होगी, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जलापूर्ति अधिकारी की होगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जब तक सरकार द्वारा हमको मानदेय नहीं दिया जायेगा तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी।

यह लोग रहे उपस्थित-

बैठक में जिलाध्यक्ष संजय साह (रिक़्कू) महामंत्री केशर सिंह प्रदेश सलाहाकार दिनेश गोयलगोयल, प्रदेश अध्यक्ष मनोज वर्मा, प्रदेश संयोजक अभय साह जिला उपाध्यक्ष नारायण सिंह, विपिन्न तिवारी, कोषाध्यक्ष नरेंद्र लाल साह, दिनेश चौहान आदि लोग उपस्थिति रहे।