उत्तराखंड: सीएम की घोषणा, दिव्यांग विद्यार्थियों को मिलेगा निःशुल्क ऑनलाइन आई.ए.एस कोचिंग का लाभ

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में अब दिव्यांग विद्यार्थियों को निःशुल्क ऑनलाइन आई.ए.एस कोचिंग का लाभ मिलेगा।

दी यह जानकारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिव्यांग विद्यार्थियों को निःशुल्क ऑनलाइन आई.ए.एस कोचिंग की व्यवस्था कराए जाने की घोषणा की है। साथ ही सीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने पहल की है। यूनिवर्सिटी की और से प्रोजेक्ट यूपीएससी शुरू कर दिया गया है। श्रीदेव सुमन विवि व इससे संबद्ध कॉलेजों के छात्र अब घर बैठकर संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। जिसमें प्राथमिक चरण के तहत इस प्रोजेक्ट में सुपर-39 के लिए चयनित छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया है।
कक्षाएं निशुल्क ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। प्रोजेक्ट यूपीएससी में शामिल होने के लिए, छात्र upsc@ashrampcd.com पर संपर्क करके या 8882918694 पर कॉल करके पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के बाद, उम्मीदवारों का चयन करने के लिए एक प्रवेश परीक्षा होगी और साक्षात्कार आयोजित होगा।