उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के टिहरी के धनसाली भिलंगना ब्लॉक के स्यूरा बासर गांव निवासी दीपक रतूड़ी को बंधक दीजिए।
सफलता की लिखी कहानी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपक ने विदेश में रहकर न केवल शिक्षा प्राप्त की, बल्कि कठिन प्रशिक्षण और परीक्षा प्रक्रिया को पार कर कनाडा पुलिस में सफल हुए हैं। दीपक का चयन कनाडा पुलिस में हुआ है। दीपक आज भी अपने गांव से जुड़े हुए हैं और समय-समय पर वहां आते रहते हैं। दीपक वर्ष 2011 में अपने पिता जगत राम रतूड़ी के साथ कनाडा गए थे, जहां उनके पिता शेफ के रूप में कार्यरत हैं। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार, पूरे गांव और जनपद में खुशी की लहर है।