दिल्ली में 27 और 28 मार्च को पैरालान बाल राष्ट्रीय चैंपियनशिप आयोजित हुई। जिसमे रानीखेत के पाखुड़ा निवासी प्रीति गोस्वामी ने शानदार प्रदर्शन किया और पदक जीते।
दी बधाई
जानकारी के अनुसार प्रीति ने दो कांस्य पदक जीते हैं। सेनि ले. कर्नल जीजी गोस्वामी की बेटी प्रीति नैनीताल उच्च न्यायालय में अधिवक्ता हैं। इस उपलब्धि के लिए प्रीति को बधाई दी गई है।