उत्तराखंड: पटाखें जलाने को लेकर हुआ विवाद, पिता- पुत्र ने सरियों से हमला कर दो भाइयों को किया घायल

हरिद्वार: पटाखे जलाने को लेकर हुए विवाद में बाप बेटों पर दो भाइयों पर सरियों से हमला करने का आरोप है‌। हमले में दोनों भाई घायल हो गए। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को दी तहरीर में घटना की जानकारी दी है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पटाखों में आग लगाकर उनके घर के दरवाजे पर फेंक रहे थे पड़ोसी

जानकारी के मुताबिक पुलिस को दी तहरीर में भुरना गांव निवासी रुपचंद ने बताया कि उसका बेटा कमलकांत कानून की पढ़ाई करने के साथ ही लक्सर तहसील के एक वकील के पास प्रशिक्षु के तौर पर काम करता है। दीपावली की शाम कमलकांत घर में गाय का दूध निकाल रहा था। इस दौरान पड़ोस के दो सगे भाई पटाखों में आग लगाकर उनके घर के दरवाजे पर फेंक रहे थे। इससे गाय बिदकने की बात कहकर कमलकांत ने उन्हें ऐसा करने से मना किया। इस बात से दोनों भाई नाराज हो गए और अपने पिता के साथ मिलकर उन्होंने कमलकांत पर सरियों से हमला कर दिया। कमलकांत के भाई राजकुमार ने उसे बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसे भी मारकर घायल कर दिया। जिसके बाद परिजन दोनों को अस्पताल ले गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी मंगल व उसके बेटे राहुल और पंकज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।