उत्तराखंड मे स्वास्थ्य विभाग हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को , कोरोना के कुल 44
नए मामलें दर्ज किये गये । अब राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 227 हो गयी है ।
प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या हुई इतनी
अब राज्य में कोरोना का आंकड़ा 344843 हो गया है । जिनमें 331001 मरीज स्वस्थ्य हो गए है । आज 28 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर गए ।
जिलों में आये इतने केस
उधम सिंह नगर 1, देहरादून 25 नैनीताल 10,टिहरी 1, चंपावत 3, चमोली 1, हरिद्वार में 3 नये संक्रमित मिले है ।
More Stories
Asian Games 2023: बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने जीता पहला मैच, गोल्ड मेडल के लिए चीन से सामना
अल्मोड़ा: ‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत एसएसजे में 24 यूके बालिका वाहिनी एन. सी. सी. कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान
अल्मोड़ा: “एक तारीख, एक घंटा, एक साथ”, स्वच्छता अभियान, थाना/चौकी/पुलिस लाईन व पुलिस कार्यालय में जनपद पुलिस ने की साफ-सफाई