उत्तराखंड: छुट्टी पर अपने घर अल्मोड़ा आ रहे सीआरपीएफ जवान की ट्रेन से गिरकर मौत

छुट्टी पर पर अपने गांव आ रहे सीआरपीएफ जवान की ट्रेन से गिरने से मौत हो गई। सीआरपीएफ काठगोदाम  के जवान उसके शव को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां पुलिस सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की गई। मृतक मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं।

कुछ दिन पूर्व वह अपने गांव के लिए रवाना हुए

सीआरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर निवासी 40 साल के कैलाश भंडारी 20 बटालियन सीआरपीएफ में आसाम में तैनात थे। कुछ दिन पूर्व वह अपने गांव के लिए रवाना हुए। दो दिन पहले विहार मुजफ्फरपुर में ट्रेन से गिर गए और उनकी मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने इसकी जानकारी उनके परिजनों को दी। सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और शव लेकर अपने गांव के  लिए रवाना हुए।

काठगोदाम से आई सीआरपीएफ की टुकड़ी ने  अंतिम सलामी दी

मंगलवार की देर शाम उनका पार्थिव शरीर जिला मुख्यालय पहुंचा। देर रात सरयू संगम पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। काठगोदाम से आई सीआरपीएफ की टुकड़ी ने उन्हें अंतिम सलामी दी। पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।