June 9, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: 2 मई से सेला में दस दिवसीय देवी भागवत का आयोजन, जानें

 1,385 total views,  2 views today

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां सेला में श्रीमद् देवी भागवत का आयोजन किया जा रहा है।

देवी भागवत का आयोजन-

यह आयोजन कल सोमवार दिनांक 2 मई 2022 से बुधवार दिनांक 11 मई 2022 तक ग्राम सेला में देवकी देवी बिनवाल पत्नी स्वर्गीय कैलाश चन्द्र बिनवाल द्वारा किया जा रहा हैं। जो 10 दिनों तक नित्य हवन पूजा पाठ भजन कीर्तन एवं बुधवार दिनांक 11 मई 2022 को भंडारे के साथ संपन्न होगा।

श्रद्धालुओं से ‌अधिक संख्या में आने का अनुरोध-

जिसमें भक्तजनों श्रद्धालु से अनुरोध किया गया है कि इस अवसर पर पधार कर कथामृत धारण कर प्रसाद ग्रहण करें।