April 20, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: 2 दिवसीय जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, अल्मोड़ा के छात्रों का रहा बेहतर प्रदर्शन

उत्तराखंड मार्शल आर्ट कमेटी उपसचिव व अल्मोड़ा खेल विभाग कराटे कोच यशपाल भट्ट ने बताया है कि उत्तराखंड के प्रथम योग एवं वैदिक अध्ययन संस्थान शोध संस्थान “योगनिलय” के तत्वाधान में स्वर्गीय श्री विनोद बहुगुणा स्मृति में आयोजित 2 दिवसीय जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था जिसमें नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट एकेडमी अल्मोड़ा के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अच्छा प्रदर्शन किया।

किया बेहतर प्रदर्शन-

कलात्मक योगासन (आर्टिस्ट योगासन) सबजूनियर में नितीश कुमार व जूनियर में दिविक रमेश पाली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही गर्ल्स ग्रुप में गरिमा पांडे, दिप्ती चौबे, नवमी मेर, दक्षता राजपूत, हिमांशी बोरा, प्राची रावत, अनन्या खनी व ग्रुप बॉयस में  वंश बोरा,  नितीश कुमार, दिविक रमेश पाली, नितिन मेहता, अभय जलाल, योगेश मेहता, चिराग बोरा, अमन प्रसाद ने अच्छा प्रदर्शन किया । योगनिलयम शोध संस्थान द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर में व निकट भविष्य में योग ओलंपिक हेतु प्रतिभाशाली नन्हे-मुन्ने खिलाड़ी की खोज आरंभ हो रही है और योगनिलयम योगासन स्पोर्ट्स एकेडमी इन खिलाड़ियों को निखारने के कार्य करेगी।

छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं-

इस उपलक्ष्य में योगनिलयम  संस्थान के निदेशक डॉ प्रेम प्रकाश पांडे जी, जिलाधिकारी वंदना सिंह, जिलाक्रिडाधिकारी श्री सी एल वर्मा, कालेज के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र जोशी, नेशनल कराटे एकेडमी इंडिया व एशियन कोच श्री सतीश जोशी, उत्तराखंड प्रेदश महासचिव और एशियन पदक विजेता प्रज्ञा जोशी , कृष्णा नेगी, कृष्णा बिष्ट, खजान जोशी, हिमांशु परगायी, पूर्व विधायक मनोज तिवारी, श्रीमती दिप्ती रावत, श्रीमती गोदावरी चतुर्वेदी, उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी उपसचिव व अल्मोड़ा खेल विभाग कराटे को यशपाल भट्ट, सहायक कोच अंजलि तिवारी, सभी छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की।