उत्तराखंड: चमत्कार की आस में मासूम के साथ बेरहमी, गंगा में बार बार डुबाने से मौत

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के हरिद्वार में बीते कल बुधवार दोपहर को एक 7 साल के बच्चे की गंगा में डूबने से मौत हो गई।

हरकी पैड़ी पर गंगा में डूब कर बच्चे की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली का एक परिवार हरिद्वार आया था। सोनिया विहार दिल्ली निवासी राजकुमार सैनी का सात वर्षीय बेटा रवि ब्लड कैंसर से पीड़ित था। बच्चे का दिल्ली में इलाज चल रहा था। जहां डॉक्टर ने उसे घर ले जाने के लिए कह दिया। किसी ने उन्हें जानकारी दी कि गंगा स्नान से बच्चा ठीक हो जाएगा। तभी परिवार अपने 7 साल के बच्चे को लेकर हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान कराने के लिए लाए थे। जहां परिवार हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर गंगा में स्नान कराने लगे। कई मिनट तक बच्चे को अचेत अवस्था में डुबकी लगवाते हुए देखकर आसपास खड़े श्रद्धालुओं ने शोर मचाया तो बच्चे को बाहर निकाला गया। तब तक बच्चे की मौत हो गई थी। पुलिस को सूचना दी। बच्चे को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा वीडियो

रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबोकर बच्चे की हत्या करने का आरोप लगाते हुए उसके माता-पिता और मौसी को घाट पर ही पकड़ कर पीटा। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया है। पूछताछ की जा रही है। पुलिस जांच कर रहीं हैं।