बांग्लादेश में रोहिंग्‍या समुदाय के प्रमुख नेता मोहिबुल्‍लाह की गोली मारकर हत्‍या

बांग्लादेश में कल शाम कॉक्‍स बाजार रोहिंग्या शिविर में रोहिंग्‍या समुदाय के प्रमुख नेता मोहिबुल्‍लाह की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। उन्‍हें कल रात कॉक्स बाज़ार के उखिया उपज़‍िला के अंतर्गत कुटुपलोंग में उनके कार्यालय में अज्ञात हमलावरों ने मार गिराया।

रोहिंग्‍या  शरणार्थियों के प्रतिनिधि थे

46 वर्षीय रोहिंग्‍या नेता कॉक्‍स बाज़ार स्थित अरकान रोहिंग्‍या शांति और मानवाधिकार संस्‍था के अध्‍यक्ष थे। वह रोहिंग्‍याओं को स्‍वदेश लौटाने की प्रक्रिया में प्रमुख भूमिका निभा रहे थे और बंगलादेश के कॉक्‍स बाज़ार क्षेत्र में शिविरों में रहने वाले दस लाख रोहिंग्‍या  शरणार्थियों के प्रतिनिधि थे। मोहिबुल्‍लाह म्‍यांमा की सेना के विरुद्ध रोहिंग्‍याओं के लिए न्‍याय की मांग करने वाले प्रमुख नेता थे।

सुरक्षित और सम्‍मानपूर्वक म्‍यांमा लौटाने के लिये काम कर रहे थे

मोहिबुल्‍लाह रोहिंग्‍याओं को सुरक्षित और सम्‍मानपूर्वक म्‍यांमा लौटाने के लिये काम कर रहे थे। वर्ष 2019 में उन्‍होंने इस संबंध में अमरीकी राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प से मुलाकात की थी।