उत्तराखंड: गांव पंहुचा श्रवण चौहान का पार्थिव शरीर, सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी जिले की बड़कोट तहसील के लाल श्रवण चौहान का शनिवार को पार्थिव शरीर गांव पहुंचा। जहां पैतृक घाट पर सैन्य सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई।

अंतिम विदाई में सभी की आंखे हुई नम

श्रवण भारतीय सेना में लेह लद्दाख सीमा पर तैनात थे। जहां गुरूवार को अचानक तबीयत बिगड़ने से उनका निधन हो गया था। शनिवार को उनके पैतृक घाट गंगानी में सैन्य सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। सेना के जवानों ने शहीद को अंतिम सलामी दी और पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर अंतिम विदाई में सैकड़ों की संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचे।