उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। वहीं चारधाम यात्रा भी अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। ऐसे में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है।
बर्फबारी से बढ़ी ठंड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केदारनाथ में लगातार तीसरे दिन भी जमकर बर्फबारी हुई। इस दौरान लगभग 4 इंच तक नई बर्फ जमी। वहीं बद्रीनाथ धाम में भी शनिवार सुबह जमकर बर्फबारी हुई। इसके अलावा फूलों की घाटी, हेमकुंड साहिब, गोरसों में भी बर्फबारी हुई है। वहीं निचले इलाकों जमकर बारिश हुई। जोशीमठ, पीपलकोटी, गोपेश्वर, चमोली सहित अन्य जगह पर बारिश हुई। बदलते मौसम में धामों में बर्फबारी हो रही है। इससे मौसम में ठंड का अहसास बढ़ गया है। वहीं श्रद्धालु इस ठंड में मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं।