उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में निजी स्कूलों की मनमानी पर प्रशासन सख्त हो गया है।
दिए यह निर्देश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देहरादून में जिला प्रशासन की सख्ती के बाद कुछ स्कूलों ने फीस बढ़ोतरी में कटौती भी शुरू कर दी है। इस संबंध में डीएम सविन बंसल ने एक और हिदायत यह दी है। जिसमे उन्होंने निजी स्कूलों को फीस के अलावा कॉपियों पर स्कूल का नाम और लोगो का चलन खत्म करने की हिदायत दी है। साथ ही कहा कि तीन साल में 10 फीसदी से अधिक फीस वृद्धि नहीं होनी चाहिए। कहा कि शिक्षा में मनमानी नहीं चलेगी और प्रशासन ऐसे स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा।