हरिद्वार: पिज्जा स्टोर में एक डॉक्टर ने पिज्जा पैक होने में देरी होने पर जमकर हंगामा किया और कर्मचारियों के साथ मारपीट की। आरोप है कि डॉक्टर ने एक कर्मचारी पर कार चढ़ाने की भी कोशिश की। पुलिस के पहुंचने से पहले डॉक्टर कार लेकर फरार हो गया।
डॉक्टर के माफी मांगने पर मैनेजर ने कार्रवाई से इनकार कर दिया
जानकारी के मुताबिक पिज्जा लेने आए डाक्टर ने पिज्जा पैक करने में थोड़ी होने पर डॉक्टर ने कर्मचारियों से गालीगलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर मारपीट करते हुए हंगामा कर दिया। डॉक्टर ही हरकतें देख अन्य कर्मचारी भी मौके पर आ गए और बीचबचाव कराया। इस पर डॉक्टर पिज्जा सेंटर के बाहर हाईवे पर आकर हंगामा करने लगा। कर्मचारियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद डॉक्टर ने एक कर्मचारी पर कार चढ़ाने की कोशिश की और फरार हो गया। मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।बाद में डॉक्टर के माफी मांगने पर मैनेजर ने कार्रवाई से इनकार कर दिया। इस पर पुलिस ने डॉक्टर को चेतावनी देकर छोड़ दिया।